Vivo V40 Pro India Prices: भारतीय मार्केट में Vivo ने अपने ‘V’ सीरीज का विस्तार करते हुए Vivo V40 Pro को लॉन्च कर दिया है, जो MediaTek Dimensity 9200+, 5,500mAh बैटरी और ZEISS-पावर्ड कैमरा जैसे फीचर्स के साथ आता है। ये धांसू स्मार्टफोन इनके अलावा भी कई और धांसू फीचर्स से लैस है और इसकी कीमत भी किफायती हीं रखी गई है।
Premium Display in Vivo V40 Pro
आपको बता दें कि Vivo V40 Pro स्मार्टफोन में यूजर्स को 6.78 इंच का FHD+ (2800×1260) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसपर आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। ऐसे में ये धांसू स्मार्टफोन काफी शानदार और प्रीमियम वीडियोप्ले और गेमिंग एक्सपीरिएंस प्रदान करेगा।
Vivo V40 Pro Powerful Processor
बेहतरीन प्रोसेसिंग स्पीड पाने के लिए Vivo V40 Pro में कंपनी ने MediaTek Dimensity 9200+ ऑक्टाकोर चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो इस स्मार्टफोन को 3.35GHz की पीक क्लॉक स्पीड प्रदान करता है। वहीं ये स्मार्टफोन Android 14 के साथ लॉन्च किया गया है, जो फनटच ओएस 14 के साथ मिलकर काम करता है।
Vivo V40 Pro: Hight Quality Cameras
Vivo V40 Pro स्मार्टफोन के कैमरों की बात की जाए तो ये बेहतरीन स्मार्टफोन बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आया है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50MP Sony का IMX921 सेंसर, 2x ऑप्टिकल जूम और 50x डिजिटल जूम के सपोर्ट वाला 50MP पोर्ट्रेट Sony IMX816 लेंस और 50MP वाइड-एंगल लेंस मिलता है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 50MP का बेहतरीन फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
Read More: Infinix Note 40X 5G : गरीबों के बजट में आ गया Infinix का ये धांसू फोन
Vivo V40 Pro: Powerful Battery
बता दें कि Vivo V40 Pro स्मार्टफोन में कंपनी ने 5,500mAh की बड़ी बैटरी प्रदान की है, जिसके साथ इसे तेजी से चार्ज करने के लिए 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाता है।
Vivo V40 Pro Price in India
भारत में Vivo V40 Pro को 2 स्टोरेज और रैम वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 8GB रैम +256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 49,999 रुपये है, जबकि 12GB रैम +512GB स्टोरेज वाले मॉडल को 55,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।
Vivo V40 Pro 5G
Specification:
Display: 6.78 Inch FHD+ (2800×1260) AMOLED
Processor: MediaTek Dimensity 9200+
Battery Capacity: 5,500mAh (80W)
Operating System: Android 14 (FunTouch OS 14)
Camera: Rear – 50MP+50MP+50MPFront – 50MP
Price: ₹49,999- ₹55,999
Pros
Fast and smooth performance
Reliable ZEISS-backed cameras
Good battery life
Stereo speakers and IP68 rating
Cons
Limited AI features
Too much Expensive
No Expandable Storage