Royal Enfield Scram 411 Price In India: भारतीय मार्केट में Royal Enfield की सभी बाइक्स को बेहद पसंद किया जाता है। ऐसे में अगर आप भी एक बेहतरीन क्रूजर बाइक खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 2 लाख रुपए के करीब है, तो Royal Enfield Scram 411 आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन बन सकती है। ये धांसू क्रूजर बाइक लुक से लेकर फीचर्स तक के मामले में काफी तगड़ी है।
Royal Enfield Scram 411 में है दमदार फीचर्स की भरामार
Royal Enfield Scram 411 में लोगों के कंफर्ट के अनुसार कई बेहतरीन और धांसू फीचर्स दिए गए हैं। ये क्रूजर बाइक डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडमीटर, डिजिटल टेकोमीटर, एयर फिल्टर एलिमेंट, डिजिटल ट्रिप मीटर, हैलोजन हेडलाइट, बल्ब टेल लाइट और बल्ब टर्न सिंगल लैंप जैसे फीचर्स से लैस होकर आती है। वहीं इसमें रियर और फ्रंट दोनों तरफ डिस्क ब्रेक भी मिल जाते हैं।
शक्तिशाली इंजन से लैस है Royal Enfield Scram 411
Royal Enfield Scram 411 में कंपनी ने बेहद शक्तिशाली इंजन का इस्तेमाल किया है। इसमें 411cc का मजबूत सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड, SOHC इंजन दिया गया है, जो 6500 rpm पर 24.31 PS की पावर और 4250±250 rpm पर 32 Nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं ट्रांसमिशन के लिए इस क्रूजर बाइक में 5 स्पीड कॉन्सटेंट मेश गियरबॉक्स भी मौजूद है। बता दें कि ये क्रूजर बाइक लगभग 38kmpl तक का माइलेज देती है।
यह भी पढ़ें- Ola Electric Bike Roadster- इलेक्ट्रिक बाइक के मार्किट में OLA ने मारी एंट्री
भारत में Royal Enfield Scram 411 की कीमत
भारतीय मार्केट में Royal Enfield Scram 411 के कीमत की बात करें अगर तो इसकी कीमत यहां 2.06 लाख रुपए (एक्सशोरुम) से शुरू होकर 2.12 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक जाती है। ऐसे में क्रूजर बाइक्स के दीवानें इस क्रूजर बाइक को नजदीकी शोरुम से खरीद सकते हैं।