Redmi Pad Pro Price India- अपने बेहतरीन स्मार्टफोन के लिए फेमस कंपनी Redmi ने अब टैबलेट बनाना भी शुरू कर दिया है और स्मार्टफोन की तरह हीं कम से कम कीमत में लोगों के लिए सबसे बेस्ट प्रोडक्ट लॉन्च करने में लगी हुई है। कंपनी ने इस बीच अपने धांसू पैड का प्रो वर्जन Redmi Pad Pro भी भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है, जो कीमत में तो कम है, लेकिन फीचर्स के मामले में बेहद हीं शानादर होने वाला है।
Redmi Pad Pro | Features |
Display | 12.1 Inch LCD Display |
Processor | Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 |
Camera | Front & Back – 8MP |
Battery | 10,000mAh |
Operating System | Android 14 (Hyper OS) |
Redmi Pad Pro में दिया गया है बड़ा प्रीमियम क्वालिटी का डिस्प्ले
आपको बता दें कि Redmi Pad Pro को कंपनी ने 12.1 इंच के बड़े एलसीडी डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया है, जो साइज में तो बड़ी है बल्कि 249 पीपीआई पिक्सेल डेंसिटी, 2560 x 1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 83.6% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो, 120Hz तक रिफ्रेश रेट 1500:1 का कंट्रास्ट रेश्यो 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस और डॉल्बी विजन जैसे फीचर्स को भी सपोर्ट करती है। वहीं सुरक्षा के लिए इस स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है।
पावरफुल और तगड़े प्रोसेसर से लैस है Redmi Pad Pro
बड़ी डिस्प्ले के साथ Redmi Pad Pro को काफी पावरफुल और तगड़े प्रोसेसर से भी लैस रखा गया है। ये टैबलेट क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7एस Gen 2 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आता है, जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ये टैब एंड्रॉइड 14 आधारित Hyper OS पर काम करता है।
यह भी पढ़ें- Realme P1 Pro 5G Price- है पावरफुल प्रोसेसर से लैस
Redmi Pad Pro का कैमरा भी है प्रीमियम
बता दें कि Redmi Pad Pro में कंपनी ने शानदार फोटोज क्लिक करने से लेकर धांसू सेल्फी और वीडियो कॉलिंग तक के लिए फ्रंट और बैक दोनों हीं पैनल पर 8MP का कैमरा दिया है।
Redmi Pad Pro में बैटरी भी मिलती है पावरफुल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Redmi Pad Pro में कंपनी ने लंबे पावरबैकअप के लिए 10,000mAh की बड़ी बैटरी दी है। वहीं इसे तेजी से चार्ज करने के लिए आपको इस टैबलेट के साथ 33W फास्ट चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट भी मिल जाता है।