KTM 890 Duke Launching Soon- भारतीय मार्केट में आज के समय में युवा लोग KTM की बाइक्स को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। KTM Duke को आए दिन सड़कों पर दौड़ते देखा जा सकता है और सभी का सपना होगा KTM की एक बाइक खरीदने का। ऐसे में अब कंपनी भारत में जल्द हीं अपनी एक सुपरबाइक को लेकर आने वाली है, जिसका नाम होगा KTM 890 Duke। तगड़े पावर से लेकर फीचर्स…लुक और परफॉर्मेंस तक में इसका कोई तोड़ नहीं होगा।
KTM 890 Duke होगी सुपर तगड़े फीचर्स से लैस
KTM 890 Duke फिलहाल ग्लोबल मार्केट में लॉन्च की जा चुकी है और इस बाइक के फीचर्स का कोई जवाब नहीं है। ये सुपर लग्जरी बाइक किलर लुक के साथ डुअल चैनल ABS, राइडिंग मोड, ट्रैकशन कंट्रोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, इंस्ट्रूमेंट कंसोल और डिजिटल फ्यूल गेज जैसे कई अन्य धांसू फीचर्स से लैस होकर आती है। उम्मीद है कि भारत में भी इसे इन्हीं फीचर्स के साथ लाया जा सकता है।
KTM 890 Duke का इंजन भी होगा बेहद शक्तिशाली
KTM 890 Duke धांसू परफॉर्मेंस के लिए बेहद ही शक्तिशाली इंजन से लैस होकर आती है। ये लग्जरी सुपरबाइक 889 cc का 2 सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, DOHC पैरेलल ट्विन इंजन से लैस है, जो 9000 rpm पर 115.5 PS की अधिकतम पावर और 8000 rpm पर 92 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है। रिपोर्ट्स की मानें तो ये बाइक स्लिपर क्ल्च के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स से भी लैस होकर आएगी। वहीं ये सुपरबाइक 22-25kmpl तक का धांसू माइलेज भी प्रदान करने वाली होगी।
Read also- Ultraviolet F77 Electric Bike: 307KM की रेंज के साथ आ गई इलेक्ट्रिक सुपरबाइक
KTM 890 Duke की अनुमानित कीमत
KTM 890 Duke एक लग्जरी बाइक होगी, तो जाहिर है कि इसकी कीमत आम लोगों के पहुंच से दूर ही होगी। कंपनी द्वारा अबतक इसकी कीमत को लेकर तो खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी कीमत 8-10 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की हो सकती है।