---Advertisement---

iQOO Z9s Pro Price In India: 30 हजार से कम कीमत में iQOO लेकर आया सबसे तगड़ा फ्लैगशिप फोन, ब्रांडेड फीचर्स से है लैस

By: Harshit Verma

On: August 24, 2024

Follow Us:

iQOO Z9s Pro Price In India
---Advertisement---

Job Details

Job Salary:

Job Post:

Qualification:

Age Limit:

Exam Date:

Last Apply Date:

iQOO Z9s Pro Price In India: भारतीय मार्केट में iQOO कंपनी ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO Z9s Pro लॉन्च कर दिया है, जो 30 हजार से कम कीमत में लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प बनने वाला है। ये स्मार्टफोन इस प्राइस रेंज में बेहद तगड़े प्रोसेसर, कर्व्ड डिस्प्ले, प्रीमियम कैमरा और पावरफुल बैटरी के साथ आता है। ऐसे में अगर आप भी 30 हजार के बजट रेंज में एक गेमिंग स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं, तो iQOO Z9s Pro सबसे शानदार विकल्प बन सकता है।

iQOO Z9s Pro में मिलता है प्रीमियम कर्व्ड डिस्प्ले

iQOO Z9s Pro Price In India
iQOO Z9s Pro Price In India

iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन में कंपनी ने 2392×1080 pixels रिजॉल्यूशन वाली 6.77-इंच के कर्व्ड डिस्प्ले की पेशकश की है, जिसपर 1 billion से ज्यादा कलर, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिल जाता है।

iQOO Z9s Pro में गेमिंग प्रोसेसर का भी मिलता है सपोर्ट

बेहतरीन प्रोसेसिंग के लिए iQOO Z9s Pro में कंपनी ने Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट की पेशकश की है, जो थर्ड-जनरेशन TSMC 4nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर बना है। ये ऑक्टाप्रोसेसर गेमिंग से लेकर मल्टीटास्किंग तक को बेहद हीं स्मूथली हैंडल करता है। इसके अलावा इसमें शानदार ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 7 सीरीज GPU (720) दिया गया है, जिससे AI इंजन के साथ प्रति वाट परफॉरमेंस में 60% सुधार देखने को मिलता है।

प्रीमियम कैमरों से लैस है iQOO Z9s Pro

बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए iQOO Z9s Pro में बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें OIS तकनीक से लैस 50 MP Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर और 8 MP अल्ट्रा वाइड लेंस शामिल है। वहीं इसमें सेल्फी से लेकर वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का धांसू फ्रंट कैमरा दिया गया है।

iQOO Z9s Pro में दी गई है बड़ी और पावरफुल बैटरी

आपको बता दें कि iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन में लंबे पावरबैकअप के लिए कंपनी ने 5,500mAh की बड़ी बैटरी दी है, जिसके साथ इसे तेजी से चार्ज करने के लिए 80 वॉट फास्ट फ्लैश चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट भी दिया जाता है। कंपनी के दावे के अनुसार ये स्मार्टफोन 4 साल की बैटरी लाइफ के साथ आता है।

भारत में iQOO Z9s Pro की कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने iQOO Z9s Pro को भारतीय मार्केट में 3 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल को 24,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं इसके मिड वेरिएंट यानी 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपए रखी गई है। इसके अलावा इसका सबसे बड़ा वेरिएंट यानी 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल 28,999 की कीमत पर मिल जाएगा।

Read also- Realme P1 Pro 5G Prices- गेमिंग के हैं दीवाने…20 हजार से कम कीमत में लाएं Realme का ये बेहतरीन स्मार्टफोन, है पावरफुल प्रोसेसर से लैस

मालूम हो कि iQOO Z9s Pro को आप भारतीय मार्केट में  Luxe Marble और Flamboyant Orange जैसे 2 कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं। वहीं शुरूआती सेल के तहत कंपनी द्वारा ICICI और HDFC बैंक कार्ड से इस स्मार्टफोन की खरीद पर 3,000 रुपए का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Harshit Verma is a passionate writer with two years of experience in mobile technology and education. He excels at simplifying complex topics, making them accessible to a wide audience. His informative and engaging writing helps readers stay updated on the latest trends and innovations.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment