Infinix Note 40X 5G Launch In India: भारतीय मार्केट में Infinix ने अपना मिड रेंज बजट वाला धांसू स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है Infinix Note 40X 5G। ये स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी, 12जीबी रैम और 256जीबी तक स्टोरेज जैसे फीचर्स से लैस है। ऐसे में मिड रेंज बजट में ये स्मार्टफोन लोगों के लिए काफी शानदार विकल्प बनने वाला है।
Infinix Note 40X 5G | Features |
Display | 6.78 Inch FHD+ |
Processor | Mediatek Dimensity 6300 |
Camera | Rear – 108MP + 2MP + AI Front – 8MP |
Battery | 5000mAh |
Operating System | Android 14 (XOS 14) |
Infinix Note 40X 5G में मिलता है प्रीमियम डिस्प्ले
बता दें कि Infinix Note 40X 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। वहीं इस स्क्रीन पर यूजर्स को 120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट, 500निट्स ब्राइटनेस, डायनामिक बार इंटरएक्टिव यूआई और पंच होल डिजाइन का सपोर्ट भी मिल जाता है।
Infinix Note 40X 5G का प्रोसेसर भी है तगड़ा
Infinix Note 40X 5G स्मार्टफोन में बेहतरीन प्रोसेसिंग स्पीड के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट की पेशकश की गई है, जो 2.4GHz तक की हाई क्लॉक स्पीड पर रन करता है। बता दें कि ये स्मार्टफोन एंड्राइड 14 आधारित XOS 14 पर काम करता है।
Infinix Note 40X 5G का कैमरा भी है शानदार
कैमरे की बात करें अगर तो Infinix Note 40X 5G स्मार्टफोन में बैक पैनल पर क्वाड LED फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें AI तकनीक के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 2MP का मैक्रो कैमरा और AI लेंस भी मौूजद है। बता दें कि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Read more: Huawei Nova Flip Price in India
Infinix Note 40X 5G में बैटरी भी है पावरफुल
Infinix Note 40X 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने 5000mAh की बड़ी की पेशकश की है, जिसके साथ तेजी से चार्ज करने के लिए 18वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है।
Infinix Note 40X 5G की कीमत
भारतीय मार्केट में Infinix Note 40X 5G स्मार्टफोन को 2 स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें पहले नंबर पर 8GB रैम +256 जीबी स्टोरेज वैरियंट है, जिसकी कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। वहीं इसके 12 जीबी रैम +256 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल 15,999 रुपये का है।