Toyota Camry Price India: भारतीय मार्केट में Toyota के गाड़ियों की लोकप्रियता लोगों के बीच खूब देखने को मिलती है। SUV हो MPV या फिर सेडान… हर सेगमेंट में Toyota की गाड़ियों ने लोकप्रियता बिखेर रखी है। हालांकि अगर आप 50 लाख से कम बजट में एक प्रीमियम लुक और फीचर्स वाली सेडान कार खरीदना चाहते हैं, तो Toyota Camry आपके लिए सबसे बेस्ट विकल्प बन सकती है। इस सेडान का लुक बेहद ही लग्जरी दिया गया है और इंटीरियर से लेकर फीचर्स तक भी बेहद कमाल के हैं।
Toyota Camry के फीचर्स देख हो जाएंगे दीवाने
किसी भी लग्जरी गाड़ी में उसका डिजाइन और फीचर्स हीं इसके लग्जरी होने का सबूत होते हैं। ऐसे में इस मामले में Toyota Camry लोगों की उम्मीदों पर पूरी तरह से खड़ी उतरती है। लुक हीं नहीं बल्कि ये सेडान बेहद हीं प्रीमियम इंटीरियर के साथ आती है, जिसमेंं 7.0 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलता है। वहीं इसके टॉप ट्रिम्स में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए 12.3-इंच डिस्प्ले दिया गया है। बता दें कि इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम में वायरलेस चार्जिंग पैड के अलावा वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
Toyota Camry के सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए अगर तो इस धांसू सेडान में 6 एयरबैग (चालक, यात्री, 2 कर्टेन, चालक घुटने, चालक साइड, सामने यात्री साइड), सीट बेल्ट चेतावनी, चाइल्ड लॉक, आईएसओफिक्स माउंट, ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), जैसे कई सुविधाएं दी गई हैं। बता दें कि ये लग्जरी कार 4 स्टार ग्लोबल NCAP रेटिंग के साथ आती है।
Read also- गाड़ियों के पंजीकरण शुल्क में भारी कटौती | अब मात्र ₹4000 में हो जाएगा रजिस्ट्रेशन
शक्तिशाली इंजन से लैस है Toyota Camry
बता दें कि शानदार परफॉर्मेंस प्रदान करने के लिए कंपनी ने Toyota Camry में एकमात्र 2.5 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन दिया है, जो एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है। सेडान का ये 2487 cc की क्षमता वाला इंजन 175.67 bhp की अधिकतम पावर और 221 Nm पीक टॉर्क आउटपुट प्रदान करता है। वहीं ट्रांसमिशन और बेहतर कंट्रोल के लिए इसमें E-CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
भारत में Toyota Camry की कीमत
अगर आपका बजट 50 लाख रुपए तक का है और इस कीमत में ही आप धांसू सेडान चाहते हैं, जो प्रीमियम और लग्जरी लुक दे, तो Toyota Camry आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है। भारतीय मार्केट में इस सेडान को 46 लाख रुपए की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत पर खरीदा जा सकता है।