BMW S 1000 XR Bike In India: लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी BMW वैसे तो अपनी लग्जरी गाड़ियों के लिए जानी जाती है, लेकिन कंपनी की बाइक्स का जलवा भी कुछ कम नहीं है। BMW ने 4 व्हीलर्स के साथ-साथ कई लग्जरी टू व्हीलर्स भी लॉन्च की हैं, जो लोगों को भी काफी पसंद आती हैं। ऐसी ही एक लग्जरी बाइक है BMW S 1000 XR, जिसका लुक लोगों को दीवाना बना रहा है और ये बेहतरीन फीचर्स से भी लैस है।
BMW S 1000 XR में है ढेरों फीचर्स की भरमार
फीचर्स की बात की जाए अगर तो BMW S 1000 XR एक लग्जरी बाइक है, जिसका लुक तो बेहतरीन है ही, साथ हीं ये काफी आधुनिक और ब्रांडेड फीचर्स से भी भरपूर है। इस लग्जरी बाइक में डुअल चैनल ABS, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल फ्यूल गेज और पास स्विच जैसे प्रीमियम फीचर्स की भरामार है।
यह भी पढ़ें- KTM जल्द ला रही है अपनी धांसू सुपरबाइक, पावर और फीचर्स के मामले में लग्जरी बाइक्स को देगी टक्कर
BMW S 1000 XR में दिया गया है सुपर शक्तिशाली इंजन
BMW S 1000 XR में तगड़े परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने बेहद हीं पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया है। ये लग्जरी बाइक 999 सीसी के तगड़े वॉटर/ऑयल कूल्ड इंजन से लैस होकर आती है, जो 165 PS की अधिकतम पावर और 114 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इस बाइक में ट्रांसमिशन के लिए 6 स्पीड गियरबॉक्स और बेहतर कंट्रोल के लिए मल्टी-प्लेट एंटी-हॉपिंग वेट क्लच मौजूद है। बता दें कि ये लग्जरी बाइक 20kmpl तक का शानदार माइलेज भी देती है।
BMW S 1000 XR की कीमत सुन उडेंगे होश
जाहिर तौर पर BMW कंपनी एक लग्जरी कंपनी है, तो इसकी सभी गाड़ियां या बाइक्स काफी महंगी ही आती हैं, जो आम लोगों की पहुंच से दूर होती हैं। ऐसे में BMW S 1000 XR भी एक लग्जरी बाइक है, जिसकी कीमत भारतीय मार्केट में 22.10 लाख रुपए (एक्सशोरुम) है।