---Advertisement---

Maruti Suzuki Baleno Price India: हैचबैक के दुनिया की किंग है Maruti की ये कार, लुक झक्कास और फीचर्स में है अलग क्लास

By: Harshit Verma

On: August 21, 2024

Follow Us:

Maruti Suzuki Baleno Price India
---Advertisement---

Job Details

Job Salary:

Job Post:

Qualification:

Age Limit:

Exam Date:

Last Apply Date:

Maruti Suzuki Baleno Price India: भारतीय मार्केट में बात आती है अगर कम से कम कीमत में बेहतरीन गाड़ियों की तो Maruti Suzuki कंपनी पर लोगो का अटूट विश्वास है। कंपनी ने हर सेगमेंट में अपनी कई बेहतरीन गाड़ियां लॉन्च की हैं, जिसमें से एक Maruti Suzuki Baleno भी है। ये कार हैचबैक के दुनिया पर राज करती है, जिसका लुक भी शानदार है और फीचर्स के मामले में तो ये और भी खास है। ऐसे में कम कीमत में ये लोगों के लिए एक शानदार विकल्प बनने के लिए पूरी तरह से योग्य है।

Maruti Suzuki Baleno है अद्भूत फीचर्स से भरपूर

Maruti Suzuki Baleno Price India
Maruti Suzuki Baleno Price India

Maruti Suzuki Baleno लुक से लेकर डिजाइन तक के मामले में तो लोगों के दिल पर राज करती ही हैं। इसके साथ हीं कंफर्ट और सुविधा के मामले में भी इसका कोई जवाब नहीं है। इस पावरफुल हैचबैक में सुविधा के लिए 9-इंच के स्मार्ट प्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस फोन चार्जिंग, एलेक्सा वॉयस कमांड, हेडअप डिस्प्ले, नई फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग से कंट्रोल, फ्रंट ग्लास पर डिजिटल मीटर और बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

महाबली इंजन से लैस है Maruti Suzuki Baleno

भारतीय मार्केट में लोग गाड़ियों को परफॉर्मेंस के आधार पर सबसे पहले जज करते हैें। ऐसे में इसमें परिपूर्ण बनाने के लिए कंपनी ने Maruti Suzuki Baleno में 1.2-लीटर, फोर-सिलेंडर K12N पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 83 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। इसके अलावा इसमें लोगों को 1.2-लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन भी मिलता है, जो 78 पीएस की पावर और 99 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

बता दें कि ये पावरफुल कार ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस होकर आती है। साथ हीं माइलेज की बात की जाए तो इसमें पेट्रोल वेरिएंट में लगभग 22.94 किलोमीटर प्रति लीटर जबकि CNG वेरिएंट में लगभग 30.61 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देखने को मिल जाता है।

Read also- आख़िरकार महिंद्रा थार रॉक्स 5-डोर एसयूवी केवल ₹12.99 लाख में हो गया लॉन्च

भारत में Maruti Suzuki Baleno की कीमत

भारतीय मार्केट में अगर Maruti Suzuki Baleno के कीमत पर नजर डालें तो यहां ये दमदार हैचबैक 6.61 लाख रुपए (एक्सशोरुम) से लेकर 9.88 लाख रुपए (एक्स शोरुम) तक की कीमत पर उपलब्ध है, जो कि 10 लाख से कम कीमत में आपके लिए काफी शानदार विकल्प बन सकती है।

Harshit Verma is a passionate writer with two years of experience in mobile technology and education. He excels at simplifying complex topics, making them accessible to a wide audience. His informative and engaging writing helps readers stay updated on the latest trends and innovations.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment